लीजिए “शौचालय सजाओ प्रतियोगिता” में भाग, पाएं ढेरों इनाम, 2.5 लाख…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर कई स्वच्छता अभियान चलाए लेकिन अभी भी इसमें थोड़ी कसर बाकी है। पीएम मोदी के इन प्रयासों के कारण ही भारत आज स्वच्छता के मामले में इस मुकाम पर है जब विदेशों में भी देश की स्वच्छता व्यवस्था की चर्चा होती है। इसी के चलते सरकार ने ‘स्वच्छ सुंदर शौचालय’ प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें विजेता को इनाम भी मिलेगा।
बता दें कि शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता मंत्रालय ने एक अभियान ‘स्वच्छ सुंदर शौचालय’ (Clean Beautiful Toilets Competition) शुरू किया है। यह अभियान 1 जनवरी को शुरू किया गया है और पूरे एक महीने तक चलेगा। इसमें एक विशेष प्रतियोगिता शामिल की गई है, जिसमें लोगों को अपना शौचालय पेंट करने और सजाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।इस अभियान में देश के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों के ग्रामीण समुदाय शामिल हैं। व्यक्तिगत घरों, ग्राम पंचायतों और जिलों को पेंट किए गए शौचालयों की संख्या और कार्य की गुणवत्ता और रचनात्मकता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी।