एएफसी अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना चाहती है इंडोनेशिया
जर्काता, 4 जनवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशिया की अंडर-22 फुटबाल टीम की नजर 2020 में होने वाले एएफसी अंडर-23 क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट को जीतने पर है।
इंडोनेशिया फुटबाल संघ ने यहां शुक्रवार को यह बात कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संघ के महासचिव रातू तिशा ने कहा कि टीम एएफसी अंडर -23 क्वालिफिकेशन से पहले एएफएफ 2019 चैंपियनशिप को एक वॉर्मअप टूर्नामेंट समझेगी।
तिशा ने कहा, “हम एएफएफ कप 2019 का उपयोग कोच के कार्यो के परिणाम को मापने और फुटबाल खिलाड़ियों की प्रेरणा को बढ़ाने के लिए करेंगे।”
अधिकारी ने कहा कि सभी हितधारक को लक्ष्य की उपलब्धि के लिए सर्वोत्तम समर्थन दिया जाएगा जिसमें विभिन्न सुविधाएं, आंकड़े और आवश्यक जानकारी शामिल हैं।
उनके अनुसार, एएफसी अंडर-23 कप के लिए क्वालीफाई करने से इंडोनेशियाई फुटबाल टीम को 2024 में होने वाले विश्व कप में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
टीम के कोच इंद्र सफरी ने कहा कि सबसे पहले कुल 40 फुटबाल खिलाड़ियों को अंडर-22 राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए बुलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम खिलाड़ियों को चुनने के लिए फरवरी में एक ट्रायआउट मैच का आयोजन करेंगे।”