IANS

चक्रवाती तूफान गाजा से 52 मरे

चेन्नई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| नवंबर में आए चक्रवाती तूफान गाजा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि जिन मछुआरों की नौका गायब हो गई है, उनके मुआवजे को 85,000 रुपये से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि विधायकों, मंत्रियों और मछुआरों के अनुरोध पर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त एफआरबी नौका के लिए मुआवजे की राशि 85,000 रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए एहतियादी कदमों के कारण कई जानें बचाई जा सकीं, क्योंकि निचले इलाकों से कुल 81,948 लोगों को निकाला गया और उन्हें 417 राहत शिविरों में रखा गया।

उन्होंने कहा कि तूफान में 52 लोग मारे गए, 5.27 लाख घर क्षतिग्रस्त हो गए, 2,21,485 पशु और पक्षी मारे गए तथा 1,22,063 हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी और खेत को नुकसान पहुंचा और सबसे ज्यादा नारियल के पेड़ों को नुकसान हुआ।

उन्होंने बताया कि कुल 3,31,772 बिजली के खंभे गिर गए, जबकि 655 ट्रांसफार्मर, 201 सब-स्टेशन और हजारों किलोमीटर तक फैली बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं।

इसके अलावा, इस त्रासदी में मछुआरों की 5,662 नौका, 6,157 जहाज और 10,648 मछली पकड़ने के जाल क्षतिग्रस्त हो गए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close