IANS

फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला भोपाल में गिरफ्तार

भोपाल, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी में एक महिला की मेट्रोमोनियल साइड से तस्वीर चुराकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और व्हाट्सएप प्रोफाइल पर अश्लील तस्वीर लगाने के आरोपी को पुलिस की साइबर शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कर्नाटक निवासी सईद अब्दुल रहीम किलेदार ने रोहिणी (काल्पनिक नाम) की मेट्रोमोनियल साइड से फोटो चुराकर महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। इतना ही नहीं, महिला का व्हाट्सएप प्रोफाइल पर अश्लील तस्वीर लगाकर अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं।

भदौरिया के अनुसार, पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और कर्नाटक निवासी किलेदार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close