IANS

धान का एमएसपी बढ़ाने की मांग को लेकर बीजद करेगा प्रदर्शन

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| बीजू जनता दल (बीजद) के सभी सांसद और विधायक धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। बीजद के किसान विंग के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य प्रसन्न आचार्य ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक भी तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बीजद धान का एमएसपी 2,930 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहा है।

पटनायक बाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।

यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आचार्य ने कहा कि मोदी सरकार ने उनकी मांग पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि ओडिशा विधानसभा ने एमएसपी बढ़ाने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी समेत सभी दलों ने समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा, “विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से मिलना चाहते था, लेकिन वह नहीं मिले। केंद्र की ओर से हमारी मां को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसलिए ओडिशा में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।”

बीजद के लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब ने कहा कि पार्टी कई मुद्दों को उठा रही है और किसानों को प्रभावित करने वाले मसलों पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है।

केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के खरीफ सीजन के धान की सामान्य किस्म के लिए एमएसपी 1750 रुपये प्रति क्विंटल और ए-ग्रेड के लिए 1,770 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close