कोकीन लेने वाले खिलाड़ी की जानकारी चाहता है एफए
लंदन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लैंड की संस्था फुटबाल संघ (एफए) ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह उस खिलाड़ी की जानकारी मुहैया कराए जिस पर कथित तौर पर नाइट क्लब में कोकीन लेने का आरोप है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, द सन अखबार ने क्लब सूत्रों के हवाले से यह आरोप लगाए हैं।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रीमियर लीग के एक खिलाड़ी ने क्रिसमस से पहले टीम की पार्टी में कोकीन का सेवन किया।
एफए की सोशल ड्रग्स पॉलिसी के मुताबिक संघ खिलाड़ी को प्रतिबंधित कर सकती है। शुरुआत में एफए खिलाड़ी को तीन महीने की सजा देती है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी बार-बार नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो संघ उसे प्रतिबंधित भी कर सकती है।
एफए ने कहा कि इंग्लिश फुटबाल में डोपिंग के कम ही मामले सामने आते हैं, लेकिन, “यह एफए की प्राथमिकता है कि उन खिलाड़ियों को ढूंढ़े जो प्रदर्शन में सुधार के लिए ड्रग्स का सेवन करते हैं।”
एफए के प्रवक्ता ने कहा, “जो एफए को फुटबाल में डोपिंग के उल्लंघन के बारे में जानकारी देगा हम उसका स्वागत करेंगे।”