दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने शुरू किया अभ्यास
कुआलालम्पुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)| बीमारी से जूझ रहे मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में वापसी की। मलेशिया बैडमिंटन संघ (बीएएम) ने इस बात की जानकारी दी।
वह पिछले साल कैंसर से जूझ रहे हैं। हाल में ईलाज के बाद वह कोर्ट पर लौटे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 36 साल के इस खिलाड़ी ने मलेशिया बैडमिटन अकादमी में अभ्यास किया।
उन्होंने आखिरी बार पिछले साल जुलाई में इंडोनेश्यिा ओपन में कोर्ट पर कदम रखा था जहां वह जापान के केंटो मोमोटा से सेमीफाइनल में हार गए थे।
ली को नाक में कैंसर हुआ था और वह विदेश में अपना ईलाज करा रहे थे। एक स्थानीय अखबार को उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही अभ्यास पर लौट सकते हैं।
ली ने कहा कि उनकी कोशिश इसी साल अप्रैल में होने वाले मलेशियन ओपन में शिरकत करने की है जहां उन्होंने पिछले साल अपना 12वां खिताब जीता था।
मलेशिया की पुरुष एकल टीम के कोच मिसबुन सिडेक ने कहा कि बीएएम ने ली को अपनी मर्जी से ट्रेनिंग कार्यक्रम बनाने की छूट दी है।