आस्ट्रेलिया ओपन में शामिल होने का हरसंभव प्रयास करेंगे एडमंड
लंदन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| घुटने की चोट से जूझ रहे ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड का कहना है कि वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से ठीक होने का हर संभव प्रयास करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एडमंड ने इस कोशिश के तहत अगले सप्ताह होने वाले सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
सिडनी इंटरनेशनल को आस्ट्रेलिया ओपन के आयोजन से पहले आखिरी टूर्नामेंट के रूप में देखा जा रहा था लेकिन उन्होंने इससे अब अपना नाम वापस ले लिया है।
आस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत मेलबर्न में 14 जनवरी से हो रही है। पिछले साल एडमंड इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हुए थे।
एडमंड ने कहा, “मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि मैं सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मुझे आस्ट्रेलिया ओपन के लिए अपनी तैयारियों पर ध्यान देने की जरूरत है। इस टूर्नामेंट में प्रवेश हेतु फिट होने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।”