राष्ट्रीय

10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका, फ्री में करें आवेदन, कमाएं महीने के 34 हजार

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। भर्ती हेतू सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर और पियॉन के पदों को निर्धारित किया गया है। Ex-ServiceMan और दिव्यांग उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते हैं।  पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़ कर आवेदन करें। पदों व भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाना होगा।
Image result for hppscNo. Of Posts-
कुल पदों की संख्या 19 है।

Application Fees-
जनरल कैटेगरी- 400 रुपये
ST/SC/OBC- 100 रुपये
Ex-ServiceMan और दिव्यांग उम्मीदवार- कोई फीस नहीं है।

बता दें, आवेदन करने की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2019 है। इन पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की हो।

Selection Procedure-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश में होगा। वहीं, अलग-अलग पदों के अनुसार पे-स्केल तय किया गया है। जहां सीनियर स्केल स्टेनोग्रोफर के लिए 10300 से 34800 रुपये, क्लर्क और ड्राइवर के लिए 5910 से 20200 रुपये, और पियॉन के लिए 4900 से 10680 रुपये तय की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close