मेघालय में कोयला खदान से पानी निकालने में जुटा अग्निशमन दस्ता
शिलांग, 3 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा का अग्निशमन दस्ता गुरुवार को फिर मेघालय के ईस्ट जैंतिया हिल्स जिला स्थित कोयला खदान के मुख्य द्वार के पास स्थित मार्ग से पानी निकालने के काम में जुट गया। यहां 13 दिसंबर से 15 खनिक फंसे हुए हैं, लेकिन फंसे हुए खनिकों के के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। बचाव अभियान दल के प्रवक्ता आर. सुसगनी ने कहा, “ओडिशा के अग्निशामक सुबह 10 बजे से रास्ते से पानी निकालने के काम में दोबारा जुट गया है, जिससे उन्होंने बुधवार को पानी निकाला था।”
उन्होंने कहा कि रास्ते में पानी का स्तर बुधवार को 1.4 फुट कम गया था, लेकिन गुरुवार की सुबह फिर बढ़ गया।
उन्होंने कहा, “समस्या से निबटने के लिए अग्निशामक एक और पंप चलाएगा ताकि पानी निकालने के काम में तेजी आए।”
घटनास्थल कसान गांव शिलांग की राजधानी से 130 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड भी गुरुवार को पानी निकालने के लिए 100 हार्सपावर की उच्च क्षमता वाला समर्सिबल पंप का इस्तेमाल कर सकता है।
बचाव अभियान में बचाव दल के 200 से अधिक लोग जुटे हुए हैं।