प्रीमियर लीग : बर्नले ने हर्डसफील्ड को 2-1 से शिकस्त दी
हर्डसफील्ड, 3 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 21वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में बर्नले ने बुधवार रात यहां हर्डसफील्ड को 2-1 से पराजित किया। इस अहम मैच में दोनों टीमों के 1-1 खिलाड़ी को रेड कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। मेजबान टीम के क्रिस्टोफर शिंडलर को 41वें में दूसरा पीला कार्ड मिला जबकि बर्नले के रॉबी ब्रैडी को 90वें मिनट में रेड कार्ड मिला।
बीबीसी के अनुसार, इस बेहतरीन जीत के कारण बर्नले 18 अंकों के साथ तालिका में 16वें पायदान पर पहुंच गई है जबकि हर्डसफील्ड की टीम 10 अंकों के साथ 20वें पायदान पर काबिज है।
बर्नले ने पूरे मैच में 57 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और पहले हाफ के 33वें मिनट में स्टीव मूनी ने गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, बर्नले की टीम वापसी करने में कामयाब रही।
मैच के 40वें मिनट में क्रिस वुड ने मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके एक मिनट बाद शिंडलर को मैदान से बाहर जाना पड़ा जिसके कारण मेजबान टीम पर दबाव बढ़ गया।
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही बर्नले ने मेजबान टीम पर लगातार अटैक किया। 74वें मिनट में एशले बार्न्स ने बर्नले को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। मेजबान टीम इंजुरी टाइम में ब्रेडी के न होने का कुछ खास लाभ नहीं उठा सकी।