IANS

झारखंड : सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोग मारे गए

रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)| झारखंड में गुरुवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल आठ लोग मारे गए। पुलिस ने कहा कि गुरुवार को देवघर जिले में ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी जिसके कारण उसमें मौजूद पांच लोग मारे गए। हादसे में मारे गए लोग एक शव को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जा रहे थे। उन्होंने शव को जीप के ऊपर बांधा हुआ था।

सारथ-देवघर राजमार्ग पर डाकई जंगल के पास ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, ट्रक चालक भागने में सफल रहा।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दूसरा हादसा जमशेदपुर में हुआ जब एक ट्रक टाटानगर रेलवे जंक्शन के पास फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों सहित चार लोगों के ऊपर चढ़ गया। ट्रक सड़क का डिवाइडर तोड़ते हुए उनपर चढ़ गया।

चार में से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि लागों के ऊपर चढ़ने के बाद ट्रक एक पेड़ से टकरा गया जो सड़क पर गिर गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close