टेनिस : सोंगा ब्रिसबेन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में
ब्रिसबेन (आस्ट्रेलिया), 3 जनवरी (आईएएनएस)| फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो-विलफ्रेड सोंगा ने गुरुवार को यहां जारी ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जापान के टारो डेनियल को सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-2 से पराजित किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 33 वर्षीय फ्रेंच खिलाड़ी ने एक घंटे और 40 मिनट तक चले इस मैच में जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह अभी तक अपने करियर में इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाए हैं।
सोंगा ने कहा, “ऐसे दर्शकों के सामने खेलना सम्मान की बात है। मैं यहां दूसरा मैच जीतकर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा।”
क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच खिलाड़ी का मुकाबला आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर से होगा जिन्होंने बुधवार को जॉर्डन थॉम्पसन को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी।
सोंगा ने मिनाउर का मुकाबला करने से पहले कहा, “मैं हमेशा अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करुं गा। नए युग के खिलाड़ी आ रहे हैं और यह समान्य सी बात है।”
सोंगा ने कहा, “वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे उनकी मानसिकता पसंद है। वह एक जुझारू खिलाड़ी हैं और हर अंक के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। मैं कोशिश करुं गा और अपना खेल खेलूंगा। दर्शकों के लिए भी यह मैच अच्छा होगा।”