सीएमए ऑटोमेकेनिका 14 फरवरी से दिल्ली में
मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| वाहन उद्योग में ऑफ्टर मार्केट उपकरण, कलपुर्जे और एक्सेसरीज की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस उद्योग से जुड़े सीएमए ऑटोमेकेनिका 2019 का आयोजन यहां प्रगति मैदान में 14 से 17 फरवरी तक किया जाएगा।
आयोजकों ने एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी और कहा इसमें 13 देशों के 580 ऑटो कंपोनेंट विनिर्माता शामिल होंगे।
एक्सपो में मैनसंस इंटरनेशल प्रा. लि., मिंडा डिस्ट्रीब्यूशन एंड सर्विसेज लि., एंपल ऑटो टेक प्र. लि., एलोफिक इंडस्ट्रीज लि., हिम टेक्नोफोर्ज लि. , बॉश लि., सिल्वर मुलर रबर लि., लिक्वि मोली गंभ प्रमुख रूप से शामिल होंगे। पिछली बार यह मेला साल 2017 में आयोजित किया गया था।
एसीएमए के निदेशक विनी मेहता ने कहा, “एसीएमए ऑटोमेकेनिका दिल्ली भारत एक प्रमुख ऑफ्टर मार्केट शो है। हम प्रतिभागियों से मिली अब तक की प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं और इस साल भी इसकी सफलता को लेकर उत्साहित हैं। देश का ऑफ्टरमार्केट कारोबार वित्त वर्ष 2017-18 में 9.8 फीसदी की दर से बढ़ा जोकि 61,601 करोड़ रुपये का रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 56,096 करोड़ रुपये का था।”
मैसे फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग लि. के कार्यकारी निदेशक और निदेशक मंडल के सदस्य राज मानिक ने कहा, “ऑटोमोटिव बाजार में तेजी से प्रौद्योगिकी में बदलाव देखा जा रहा है। इसके साथ ही भारत में नियामकीय परिवर्तन भी घरेलू ऑफ्टरमार्केट के बाजार को पुनर्परिभाषित कर रहे हैं।”