अनंत पद्मनाभन जीजेसी के नए अध्यक्ष चुने गए
नई जिस्सी, 3 जनवरी (आईएएनएस)| जेम्स और ज्वैलरी उद्योग की राष्ट्रीय शीर्ष निकाय ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक कौंसिल (जीजेसी) ने अनंत पद्मनाभन को नया अध्यक्ष चुना है, साथ ही शानकर सेन को उपाध्यक्ष चुना है। ये नियुक्तियां दो साल के लिए की गई हैं।
जीजेसी ने एक बयान में कहा, “एनएसी ज्वैलर्स लि. के अनंत पद्मनाभन जीजेसी के साथ स्थापना के समय से ही जुड़े हुए हैं। इन वर्षो में उन्होंने उद्योग के लाभ के लिए कई नवोन्मेषी कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाए हैं। उन्होंने कई ज्वलंत मुद्दों पर काम किया, जिसमें उत्पाद कर, जीएसटी, सीमा शुल्क व पीएमएलए प्रमुख हैं।”
जीजेसी के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा, “मैं निदेशक मंडल के प्रति आभारी हूं और राष्ट्रीय घरेलू परिषद के संचालन की जिम्मेदारी संभलना सम्मान की बात है। हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और उद्योग के सामने आनेवाले विभिन्न मुद्दों को उठाएंगे। हम पूरे उद्योग को एकजुट करने का प्रयास करेंगे और जीजेसी के एक उद्योग एक आवाज लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।”
जीजेसी के उपाध्यक्ष और सेंस्को समहू के प्रमुख शानकर सेन ने कहा, “इस समृद्ध व्यापार संगठन के विकास के लिए काम करना गौरव की बात है। उद्योग को और अधिक संगठित नियम-कानूनों के प्रति अनुवर्ती होने की जरूरत है। जीजेसी उद्योग के लिए बेहतर और नए प्लेटफार्म बनाना जारी रखेगा।”