Main Slideतकनीकीव्यापार

NOKIA ने 15 घंटे नॉनस्टॉप चलने वाला नोकिया- 106 फोन किया लॉन्च, केवल 1,299 रुपए में

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन की बिक्री करने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को भारतीय बाजार में फीचर फोन  नोकिया 106 लांच किया, जिसकी कीमत 1,299 रुपए रखी गई है। यह डिवाइस गहरे भूरे रंग में ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों जगहों पर उपलब्ध होगा।

नोकिया 106 की बैटरी 15.7 घंटों का टॉक टाइम देती है, इसका स्टैंड बाई टाइम 21 दिनों का है। एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष व कंट्री हेड अजय मेहता ने एक बयान में कहा, “भारत एक महत्वपूर्ण फीचर फोन बाजार है। यहां उपभोक्ता बढ़िया बैटरी लाइफ, सरल यूजर इंटरफेस और टिकाऊ फोन चाहते हैं। नोकिया फोन इनका पर्याय है और हमें उम्मीद है कि यह लाखों उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा।”

कंपनी ने कहा, ग्राहक नोकिया 105 को माइक्रो-यूएसबी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इमें एलईडी टॉर्च, एफएम रेडियो और 500 टेक्स्ट मैसेज स्टोर करने की क्षमता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close