IANS

सिडनी टेस्ट : भारत के भोजनकाल तक 1 विकेट पर 69 रन

सिडनी, 3 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में गुरुवार को पहले सत्र की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल (42) और चेतेश्वर पुजारा (16) नाबाद हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा। जोश हेजलवुड ने लोकेश राहुल (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लोकेश राहुल दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शॉन मार्श के हाथों लपके गए। हेजलवुड ने चौथी बार राहुल को किसी टेस्ट मैच में पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

इसके बाद मयंक ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए भोजनकाल तक बिना कोई और नुकसान किए 59 रनों की साझेदारी कर टीम को 69 के स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया था और उनको श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड पहना हुआ है।

इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनके पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना हुआ है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close