IANS
चीन का खोजी यान चांद के अनदेखे हिस्से में उतरा
बीजिंग, 3 जनवरी (आईएएनएस)| चीन का अंतरिक्ष यान चांग 4 गुरुवार को चांद के सुदूर क्षेत्र पर उतरने वाला पहला यान बन गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने घोषणा कर बताया कि एक लैंडर और एक रोवर वाला अंतरिक्ष यान सुबह 10.26 बजे (बीजिंग समयनुसार) 177.6 डिग्री पूर्वी देशांतर और 45.5 डिग्री दक्षिण अक्षांश में चांद के अनदेखे हिस्से में उतरा जो पृथ्वी से कभी नजर नहीं आता।