अब 7 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, फ्री में करें Job Registration
भारत देश में रोजगार की काफी कमी है, जिससे बहुत से युवा बेरोजगार भी हैं। सभी युवा रोजगार की तलाश में हैं और अच्छी जगह नौकरी करना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अखिल भारतीय रोजगार मिशन 2018 नाम से एक खबर वायरल हो रही हैं, जो युवाओं को रोजगार दिलाने का दावा ठोक रही है।
Akhil Bhartiye Rojgar Mission अभियान में बताया जा रहा है कि भारत में 7 लाख पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस मिशन के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार लोगों को नौकरी देना है। अखिल भारतीय रोजगार मिशन का उद्देश्य है, ‘सभी को रोजगार देश का हो विकास।’
रोजगार मिशन के तहत योग्यता के आधार पर शिक्षित बेरोजगारों उनकी शिक्षा के आधार पर रोजगार दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी शुल्क नही देना होगा। इस मिशन का उद्देश्य है कि साल 2018-2019 में सभी लोगों को रोजगार दिलाना है। इस बेरोजगारी को लेकर बहुत ही ठगी भी हो रही है, इसलिए सावधान होकर ही आवेदन करने की जरूरत है।