IndvsAus 4th Test : जानिए क्यों काली पट्टी बांधकर भारत ने खेला मैच, पुजारा का शतक
मौजूदा समय में टीम इंडिया की ‘ The Wall’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक के दम पर भारत सिडनी टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।
#Indian Team #sports Black Armbands in Memory of Deceased #Achrekarsir
As a mark of respect to the demise of #RamakantAchrekar , the #TeamIndia is wearing black arm bands today.#Cricket #RIP #Maharashtra #INDvsAUS@BCCI @BCCIWomen @IPL @sachin_rt @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/CJ6DPx2Ono— Sanjay Panday (@SanjayPanday94) January 3, 2019
खेल की शुरूआत पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पूर्व क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर काली पट्टी बांधी। इसके बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को संभल कर खेला। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 303 रन बना लिए हैं। पहला दिन खत्म होने तक पुजारा 130 रन और हनुमा विहारी 39 रन पर नाबाद थे।
चौथे टेस्ट में भी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही, टीम को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा लगा। इसके बाद पुजारा और मंयक अग्रवाल दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। कप्तान कोहली ने 23 रन बनाए और मंयक अग्रवाल ने 77 रनों की पारी खेली।