Main Slide
SUNDAY को ‘SUN’ पर लगेगा ग्रहण, जानिए इस वर्ष पड़ने वाले ग्रहण के बारे में
छह जनवरी दिन रविवार को भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण है। यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा,ग्राहण सुबह 4.05 बजे से 9.30 बजे तक रहेगा।
शास्त्रों के मुताबिक सूर्यग्रहण में गंगा स्नान से सौ अश्वमेघ यज्ञ व चंद्रग्रहण में गंगा स्नान से एक हज़ार वाजस्नेय यज्ञ के समान फल मिलता है। इस दिन दान-दक्षिणा का विशेष महत्व है। ध्यान रखे कि ग्रहण के दौरान बाहर न निकलें।
जानिए वर्ष 2019 में किस किस दिन पर रहे हैं सूर्य व चंद्रग्रहण –
सूर्यग्रहण –
6 जनवरी : सुबह 4.05 बजे से 9.18 बजे
2 जुलाई : रात 11.31 बजे से 2.17 बजे
26 दिसंबर : सुबह 8.17 से 10.57 बजे
चंद्रग्रहण –
21 जनवरी: सुबह 9.03बजे से12.20 बजे
16 जुलाई: दोपहर 1.31 बजे से शाम 4.40 बजे