राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, कहा…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानबाजी और चौंका देने वाले फैसलों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक तंज कसा है। भारत द्वारा अफगानिस्तान को मिल रही मदद को लेकर ये तंज कसा गया है।
ट्रंप ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री लगाता उन्हें बताते रहते हैं कि हमने अफगानिस्तान में लाइब्रेरी बनवाई, लेकिन मैं कहता हूं, उसका इस्तेमाल कौन करता होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा-” मैं अगर भारत की बात करूं तो उनकी उपस्थिति अफगानिस्तान में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बताया कि उन्होंने अफगानिस्तान में लाइब्रेरी बनाई, पांच घंटे उन्होंने यही बताया”
See 2:03 mark. Shame on Trump for mocking India for helping Afghanistan build library! Does Trump want Taliban to win? Does he want Al-Qaeda to come back? https://t.co/RYRJoR4TsK
— Hindu Americans (@HinduAmericans) January 2, 2019
आगे अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने (मोदी) मुझे बताया, वो बहुत स्मार्ट हैं, अब हम क्या कह सकते हैं। ओह… लाइब्रेरी के लिए शुक्रिया. पता नहीं अफगानिस्तान में उस लाइब्रेरी का इस्तेमाल कौन कर रहा है। लेकिन ये सिर्फ एक-दो चीजों में से है, मैं पूरा क्रेडिट नहीं लेना चाहता’।