OMG : रेलवे उम्मीदवारों के लिए बुरी खबर, RRB ने कम की पदों की संख्या
रेलवे ने कई पदों पर आवेदन मांगे थे, लेकिन अब रेलवे ने भर्ती के लिए पदों की संख्या में बदलाव कर दिया है। बता दें कि RRB ने पहले 14,033 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी, जो अब 13,487 कर दी गई है। इसके पहले 29 दिसंबर 2018 को ऑफिशियल अधिसूचना जारी की थी। भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारियां पढ़ें।
RRB JE Recruitment 2019-
Post name-
Junior Engineer
Junior Engineer Information Technology
Depo Material Supretendent Chemical and MetaSurgical Assisstant
No. Of Posts-
जूनियर इंजीनियर – 12,844 पद
जूनियर इंजीनियर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 29 पद
डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट – 227 पद
केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट – 387 पद
Important Dates–
भर्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी 2019 को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 को सुबह 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार 4 फरवरी 2019 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन – परीक्षा का आयोजन अप्रैल या मई 2019 में किया जा सकता है। परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काट लिए जाएंगे। पहले चरण में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा| वहीं दूसरे चरण के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।