IANS

सिमरनजीत, सोनिया महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

 विजयनगर (कर्नाटक), 2 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता सोनिया लाठर और कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर, पिंकी जांगरा और मनीषा मौन ने यहां इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोटर्स में जारी तीसरी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

  हरियाणा की पिंकी ने 51 किग्रा वर्ग में दिल्ली की प्रतिभा को हराया। यह मुकाबला रेफरी ने तीसरे राउंड में रोक दिया।

सिमरनजीत और मनीषा ने भी आसान जीत दर्ज की। पंजाब की सिमरनजीत ने 64 किग्रा वर्ग में बिना किसी दिक्कत के हिमाचल की संध्या को 5-0 से हराया जबकि मनीषा ने 54 किग्रा वर्ग में दिल्ली की रिया टोकस को 5-0 के अंतर से हराकर अंतिम-8 में जगह सुरक्षित की।

एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली सोनिया लाठर ने भी बिना कोई समय गंवाए 5-0 की जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। सोनिया ने महाराष्ट्र की सलोनी सिंह को हराया।

इन तमाम स्टार खिलाड़ियों के अच्छे खेल के बीच कर्नाटक की डी. भाव्या ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तेलंगाना की प्रसन्ना लक्ष्मी को 60 किग्रा वर्ग में हराया और स्थानीय प्रशंसकों को खुशी प्रदान की। भाव्या ने यह मैच 4-1 से जीता।

दिन की शुरुआत में 48 किग्रा वर्ग में आल इंडिया पुलिस की के. बीना देवी ने दिल्ली की खुशबू टोकस को 5-0 से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की, जहां उनका सामना तमिलनाडु की एस. कलाएवानी से होगा। कलाएवानी ने आंध्र प्रदेश की ज्योति गार्ली को 4-1 से हराया।

इसी कैटेगरी के अन्य मुकाबलों में केरल की अंचु साबू, हरियाणा की संजू और राजस्थान की स्वाति आर्या ने भी जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह ने हिमाचल की पल्लवी को 5-0 के अंतर से हराते हुए अगले दौर का टिकट कटाया।

हरियाणा की शशि चोपड़ा ने 57 किग्रा वर्ग में अगले दौर में प्रवेश किया। उनके अलावा, सिक्किम की रोशनी सुब्बा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। इस कटेगरी में अन्य विजताओं में मणिपुर की केएच. शमीम बानू, आंध्र की संध्यारानी देवी दिल्ली की जर्मनप्रीत कौर का नाम शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close