IANS
अशोक लेलैंड की बिक्री 20 फीसदी घटी
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने कुल 15,493 वाहन बेचे, जबकि साल 2017 के दिसंबर में कंपनी ने कुल 19,251 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर की अवधि के दौरान कंपनी के वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल पर 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 1,37,848 वाहनों की बिक्री की, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 के पहले नौ महीनों के दौरान कंपनी ने कुल 116,139 वाहनों की बिक्री की थी।