भाजपा विधायक भोपाल में सामूहिक वंदे मातरम गान करेंगे
भोपाल, 2 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकार आते ही एक जनवरी को भोपाल में मंत्रालय के सामने उद्यान में सामूहिक वंदे मातरम न गाए जाने पर विरोध दर्ज कराते हुए ऐलान किया है कि भाजपा के सभी विधायक सात जनवरी को सामूहिक वंदे मातरम गाएंगे।
चौहान ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती है, तो मुझे बता दें! हर महीने की पहली तारीख़ को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा।”
चौहान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “मैं और भाजपा के समस्त विधायक विघानसभा सत्र के पहले दिन सात जनवरी को प्रात: 10 बजे वल्लभ भवन के प्रांगण में वंदे मातरम् का गान करेंगे। इस मुहिम से जुड़ने हेतु आप सभी का स्वागत है।”
चौहान ने आगे कहा, “कांग्रेस शायद यह भूल गई है कि सरकारें आती है, जाती है लेकिन देश और देशभक्ति से ऊपर कुछ नहीं है। मैं मांग करता हूं कि वंदे मातरम् का गान हमेशा की तरह हर कैबिनेट मीटिग से पहले और हर महीने की पहली तारीख़ को हमेशा की तरह वल्लभ भवन के प्रांगण में हो।”