मप्र : भाजपा ने सामूहिक वंदे मातरम् गाकर विरोध जताया
भोपाल, 2 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में मंत्रालय परिसर में सामूहिक तौर पर वंदेमातरम गाने की 13 साल पुरानी परंपरा पर अघोषित रोक लगाए जाने के विरोध में भाजपा ने बुधवार को मंत्रालय के सामने स्थित उद्यान में सामूहिक वंदे मातरम् का गायन आयोजित किया।
भाजपा ने, हर माह की एक तारीख को होने वाले सामूहिक वंदे मातरम गायन पर रोक का विरोध करते हुए मंत्रालय के करीब स्थित उद्यान में वंदे मातरम् का समवेत गायन किया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा, “कांग्रेस सरकार हमेशा दमनकारी नीतियों की पक्षधर रही है। इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की। प्रदेश की कमलनाथ सरकार भी उन्हीं के नक्शे कदम पर काम कर रही है। सरकार ने गत 13 वर्षो से चल रहे हर माह की पहली तारीख को मंत्रालय के सामने सामूहिक वंदे मातरम गायन पर रोक लगाकर अपनी राष्ट्र विरोधी मंशा को जाहिर कर दिया है।”
इस अवसर पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।