रूस : इमारत विस्फोट में मृतकों की संख्या 21 हुई
मॉस्को, 2 जनवरी (आईएएनएस)| रूस के माग्नीतोगोस्र्क शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर हुए गैस विस्फोट के कारण एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसमें मारे गए लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 21 हो गई।
रूसी आपात मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी तास को बताया, “20 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं।”
31 दिसंबर को इमारत की पहली मंजिल पर विस्फोट हुआ, जिससे 10 मंजिला इमारत का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। सभी 48 फ्लैट जमींदोज हो गए, जिनमें 120 लोग रहते थे।
बीबीसी के मुताबिक, मंगलवार को मलबे में से एक 11 महीने के बच्चे को जिंदा निकाला गया, जिसे उसकी मां को सौंप दिया गया है। उसकी हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है। वह मॉस्को के एक अस्पताल में है और उसे अब सर्जरी की जरूरत नहीं है।
जांचकर्ताओं को घटनास्थल से किसी प्रकार के विस्फोटक का कोई सबूत नहीं मिला है और देश की सुरक्षा सेवा इसे एक गैस लीक की घटना मान रही है।
हालांकि संदिग्ध आपराधिक लापरवाही की एक आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है।