IANS
रूस की लापरवाही से वाडा प्रमुख बेहद निराश
मोंटेरियल, 2 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के प्रमुख क्रेग रीडी रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी (रुसाडा) की लापरवाही से बेहद निराश हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह पुष्टि हो गई है कि रुसाडा दिए गए समय पर मॉस्को प्रयोगशाला के डाटा को सौंपने में असफल रहा है।
रुस को इस डाटा को प्रस्तुत करने के लिए 31 दिसम्बर तक का समय दिया गया था, लेकिन वाडा के निरीक्षण दल ने प्रयोगशाला से पूरे नमूने न मिलने की बात कही है। ऐसे में रूस पर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का प्रतिबंध लगने की संभावना है।
वाडा का कहना है कि वह यह मुद्दा अपनी अनुपालन समीक्षा समिति को सौंपेगा। समिति 14 जनवरी को कनाडा में एक बार फिर मुलाकात करेगी। इसके बाद वह वाडा की कार्यकारी समिति को सुझाव देगी।