IANS

बुंदेलखंड : ठंड से 5 लोगों की मौत

बांदा, 2 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा जिलों में ठंड लगने की वजह से मंगलवार को पांच लोगों की मौत हो गई।

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो-दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद भी ठिठुरन कम नहीं हुई। बुंदेलखंड में ठंड का कहर जारी है। ठंड लगने की वजह से मंगलवार को बांदा जिले की नरैनी तहसील में कार्यरत तहसीलकर्मी तोताराम (40) और कुलकुंहारी गांव में किसान इंद्रबली (75) की ठंड लगने से मौत हो गई। चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के देउरा गांव में सेवानिवृत लेखपाल माताबदल (62) की ठंड से मौत हो गई। हमीरपुर जिले में मौदहा कस्बे के पास पढ़ोरी गांव में किसान भागीरथ (65) और महोबा जिले में अज्जू सचान के तीन माह के बेटे की भी ठंड लगने से मौत हो गई है। प्रशासन ठंड से हुई इन मौतों की जांच करवा रहा है।

कृषि विश्वविद्यालय बांदा के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. दिनेश शाहा ने बुधवार को बताया कि अभी तक ठंडी हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम थी, मंगलवार को हवा की दिशा बदल कर दक्षिण-उत्तर हो गई है। हवा की गति 5-6 किलोमीटर प्रति घंटा से घटकर 2-3 किलोमीटर हो गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में दो-दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से 1.5 डिग्री कम हैं। फिलहाल, मौसम में सुधार के आसार कम हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close