मैनचेस्टर हमले का संदिग्ध हिरासत में
लंदन, 2 जनवरी (आईएएनएस)| मैनचेस्टर रेलवे स्टेशन पर नए साल की पूर्व संध्या पर चाकू से तीन लोगों पर हमला करने वाले संदिग्ध को मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि 25 वर्षीय संदिग्ध को विशेष कर्मियों ने पकड़कर मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि आतंकवाद संबंधी जांच जारी है।
प्रशासन ने कहा कि यद्यपि मामले में अन्य लोगों के शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन जांच के केंद्र में अभी भी आतंकवाद ही है।
संदिग्ध पर हत्या करने की कोशिश के मामले लगाए गए हैं।
हमले में घायल एक आदमी और एक औरत अस्पताल में भर्ती हैं और वे खतरे से बाहर हैं वहीं हमले में घायल पुलिस अधिकारी अपना इलाज करा कर अस्पताल से जा चुका है।
प्रशासन ने कहा, “मैनचेस्टर के विक्टोरिया स्टेशन पर सोमवार शाम एक चाकूधारी व्यक्ति की रिपोर्ट मिलने के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस को बुलाया गया था।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने हमलावर को ‘अल्लाह’ और ‘खलीफा जिंदाबाद’ चिल्लाते हुए सुना।
पुलिस ने मंगलवार को मैनचेस्टर के चीतम हिल क्षेत्र में संदिग्ध के घर की तलाशी ली।