अमेरिकी बलों ने अवैध आव्रजकों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े
वाशिंगटन, 2 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी सीमा गश्ती दलों ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा बाड़ के जरिए अवैध रूप से कैलिफोर्निया में घुसने की कोशिश करने वाले करीब 150 मध्य अमेरिकी आव्रजकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 150 प्रवासियों की मंगलवार को सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) बलों के साथ भिड़ंत हो गई। ये प्रवासी अमेरिका-मेक्सिको सीमा बाड़ के नीचे से रेंगकर या उस पर चढ़ कर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।
आव्रजक सीबीपी अधिकारियों पर बाड़ के ऊपर से पत्थर फेंक रहे थे जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें रोकने के लिए धुएं, पेपर स्प्रे और आंसू गैस के गोलों का प्रयोग किया।
अधिकारियों ने कहा कि आंसू गैस के गोले इसलिए छोड़े गए क्योंकि कुछ आव्रजक अपने बच्चों को बाड़ के ऊपर से सीमा पार कराने की कोशिश के दौरान बलों पर पत्थरबाजी की।
इस दौरान कई किशोरों को भारी जैकेट और कंबल में लपेटकर बाड़ के कांटेदार तारों को पार कराने का प्रयास किया गया। दो किशोरों सहित 25 प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।