विज्ञान ने भी माना, 01 सेकेंड से भी कम समय में लड़कियां ‘ताड़’ लेते हैं लोग
जर्मनी की बैमबर्ग यूनिवर्सिटी में की गई एक नई रिसर्च में पता लगा है हम किसी के प्रति आकर्षित होने में एक पल से भी कम यानी कि एक सेकेंड का सिर्फ एक तिहाई समय लगाते हैं।
यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंटिस्ट का मानना है कि लोग 244 मिलीसेकेंड्स में ही किसी के जेंडर (लड़कियां- लड़का) की पहचान कर लेते हैं और उसके सिर्फ 59 मिलीसेकेंड के बाद ही उसके प्रति आकर्षित हो जाते हैं।
बैमबर्ग यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर क्लॉज क्रिस्चियन कार्बन की टीम ने यह स्टडी की है। टीम ने 25 अंडरग्रैजुएट छात्रों के दिमाग को पढ़ कर उनकी ऐक्टिविटी पर नजर रखी। कुछ दिनों में ही उन्होंने छात्रों को 100 तस्वीरें दिखाईं और उनसे उनके जेंडर और अट्रैक्टिवनेस के बारे में बताने के लिए कहा।
इसके बाद उन्होंने पाया कि लोग आकर्षक दिखने के जेंडर आधारित स्टीरियोटाइप को ज्यादा फॉलो करते हैं। ऐसे में वो जल्द दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाते हैं।