Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

राम मंदिर पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, RSS ने किया फैसले का स्वागत

अयोध्या का राम मंदिर हमेशा से विवादों में  रहा है। इसी को लेकर पीएम मोदी  का एक बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा  कि राम मंदिर मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यादेश पर विचार किया जा सकता है। जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिक्रिया आयी है। आरएसएस ने कहा, ‘हमें पीएम मोदी का आज का बयान राम मंदिर निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम लगता है।’
राम मंदिर निर्माण के लिए सकारात्मक है पीएम मोदी का बयान: RSSपीएम ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के संकल्प का अपने इंटरव्यू में दोबारा जिक्र किया, यह बीजेपी के पालमपुर अधिवेशन (1989) में पारित प्रस्ताव के मुताबिक ही है।’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि इस कार्यकाल में सरकार वह वादा पूरा करेगी, ऐसी भारत की जनता की अपेक्षा है।

संघ ने यह भी कहा, ‘2014 के बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए संविधान के दायरे में उपलब्ध सभी प्रयास करने का वादा किया गया है। भारत की जनता ने उन पर विश्वास जताकर बीजेपी को बहुमत दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close