पुलिस विभाग में नौकरियां ही नौकरियां, इतना होगा वेतन, जल्दी करें
बिहार पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने कई पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से 902 फोरेस्ट गार्ड पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ कर आवेदन करें।
Post Name-
भर्ती में फोरेस्ट गार्ड पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा और चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 5200-20200 रुपये होगी और ग्रेड पे 2000 रुपये है। इन पदों में जनरल वर्ग के 451 पद, एससी के 145, एसटी के 09, ओबीसी के 108, ईबीसी के 162 पद आरक्षित हैं।
Qualification-
भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।
Age Limit-
भर्ती में 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों की फिजिकल फिजकल फिटनेस भी देखी जाएगी।
Application Fees – इन पदों में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
Last Date- 31 जनवरी 2019
How to Apply-
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Selection Procedure-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।