IANS

तीसरी इलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पंजाब का जलवा

 विजयनगर (कनार्टक), 1 जनवरी (आईएएनएस)| इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) में जारी जेएसडब्ल्यू प्रेजेंट्स तीसरी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को नव वर्ष के अवसर चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब की युवा मुक्केबाजों का जलवा रहा।

  इस दिन की अधिकांश जीत इन्हीं मुक्केबाजों के नाम रही। दिन की शुरुआत दिल्ली की रिया टोकस के डॉमिनेटिंग परफार्मेस से हुई। 54 किग्रा वर्ग में टोकस ने अपने जबरदस्त मुक्कों से तमिलनाडु की वी. विनोदिनी को हराया। शुरुआत से ही रिया हावी रहीं और अंत में 5-0 के अंतर से विजयी रहीं। अब अगले दौर में उनका सामना विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली मनीषा मौन से होगा।

चंडीगढ़ की सोहिनी ने 69 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना की साई श्री रेड्डी को हराया। शुरुआत से ही सोहिनी ऑफेंसिव थीं और इस दौरान उन्होंने श्री पर कुछ जोरदार प्रहार किए। रेफरी को पहली ही राउंड में मैच रोकना पड़ा।

दिन का सबसे करीबी मुकाबला उत्तराखंड की बबीता बिष्ट और राजस्थान की सुमन खोड़ा के बीच लड़ा गया। 69 किग्रा वर्ग के इस मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने दर्शकों को व्यस्त रखा और शुरुआत से ही एक दूसरे के खिलाफ काफी आक्रामक दिखीं।

मुकाबला काफी कांटे का हुआ। अंतिम राउंड के अंतिम मिनट में बबीता ने कुछ बढ़त हासिल की और इसी के दम पर जीत हासिल करने में सफल रहीं। बबीता ने यह मुकाबला 3-2 से जीता।

60 किग्रा वर्ग में कर्नाटक की भाग्या डी ने सिक्किम की सोम माया सुब्बा को 4-1 से हराया। भाग्या ने तकनीकी रूप से बेहतर खेल दिखाया और आसानी से जीत हासिल करने में सफल रहीं।

बैंटम वेट कटीगरी में पंजाब की रिया चौहान ने बंगाल की पाउलमी सरकार को हराया। यह मुकाबला रेफरी ने दूसरे राउंड में रोक दिया। रिया के जबरदस्त धूंसों से संघर्ष करते हुए सरकार ने किसी तरह पहला राउंड निकाला लेकिन वह दूसरे राउंड में उनके मुक्कों को नहीं झेल सकीं।

हिमाचल प्रदेश की संध्या ने 64 किग्रा वर्ग में सोनल रसल के खिलाफ जीत हासिल की। संध्या ने तकनीकी दक्षता के आधार पर यह मैच जीता। अब संध्या का सामना विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरनजीत कौर से बुधवार को होगा।

वेल्टर वेट कटेगरी में पंजाब की गगनदीप कौर ने महाराष्ट्र की सिमरन मेंडन को 5-0 से हराया। गगनदीप ने तीनों राउंड बराबर कंसिस्टेंसी के साथ खेला और आक्रमक तथा रक्षात्मक शैली के कारण बेहतर खिलाड़ी साबित हुईं।

दूसरे दिन कुल 18 आरएससी परिणाम आए। इस दिन कुल 32 मुकाबले हुए। तीसरे दिन निखत जरीन, पिंकी जांगरा, सिमरनजीत कौर, सोनिया लाठर और शशि चोपड़ा जैसी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्टार एक्शन में होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close