IANS

नए वर्ष में बिहार की सभी सीटों पर राजग की जीत का संकल्प : सुशील मोदी

 पटना, 1 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर अधिकारियों, नेताओं और आम लोगों से नए वर्ष के मौके पर बधाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हुए बिहार की सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि 2019 का संकल्प लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत सुनिश्चित करना है

 । मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में बैठकर चाहे, जितनी पार्टियों और नेताओं से गठबंधन कर लें, बिहार की जनता राजद और कांग्रेस को अब सत्ता में लाने वाली नहीं है। जनता 45 वर्षो तक इन्हें देख चुकी है। पांच वर्ष तक काम करने वाले नरेंद्र मोदी के साथ जनता पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा, “जनता को विकास के लिए काम करने वाली, पारदर्शी, ईमानदार सरकार चाहिए, इसलिए वह एक बार फिर नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएगी।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार में भाजपा, जद (यू) और लोजपा का गठबंधन हो चुका है। सीटों की संख्या भी तय हो चुकी है। राजद गठबंधन कर सीटों का बंटवारा करके दिखाए। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह राजद को बताना चाहिए। बिहार की जनता अब किसी भी कीमत पर राजद गठबंधन के साथ जाने वाली नहीं है।”

उपमुख्यमंत्री से मिलकर नववर्ष की बधाई देने वालों में बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद वीरेंद्र चौधरी, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, आशा देवी, विजय खेमका के अलावा राज्य के गृहसचिव आमिर सुब्हानी, वाणिज्य कर सचिव और आयुक्त एस. प्रतिमा वर्मा, अपर सचिव अरुण कुमार मिश्रा सहित कई संगठन के लोग शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close