लोकसभा चुनाव की बरेली में आराम से होगी तैयारी : अतीक
लखनऊ, 1 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अतीक अहमद देवरिया जेल से बरेली जेल में भेजे जाने के बाद मंगलवार को बयान दिया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है।
वह अगला लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे और उन्हें भरोसा है कि चुनाव की तैयारी बरेली जेल में आराम से हो जाएगी। उन्होंने कहा, “जो आरोप हैं, वो फिल्मी हैं। ऐसा तो फिल्मों में होता है। कहा जा रहा है कि उस व्यापारी से मेरा लेनदेन है।”
ज्ञात हो कि जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने के मामले में माफिया अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली जेल भेजा गया है। पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, इसी 26 दिसंबर को लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को अतीक अहमद के गुंडों ने उसकी फार्चुनर गाड़ी समेत अगवा कर लिया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीक के गुंडे मोहित को लेकर देवरिया जेल पहुंचे और उसकी अतीक के सामने पेशी हुई। आरोप है कि अतीक अहमद ने जेल क बैरक में ही इस कारोबारी को 20-25 लोगों से बेरहमी से पिटवाया।
इसके बाद देवरिया जेल में माफिया अतीक अहमद की बैरक की तलाशी के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को डिप्टी जेलर देवकांत यादव समेत हेड वार्डन मुन्ना पांडेय, वार्डन राजेश कुमार शर्मा और राम आसरे को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।