गोवा : राज्यपाल ने विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र बुलाया
पणजी, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सोमवार को राज्य विधानसभा का 29 से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय सत्र बुलाया। सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और इसमें 2019-20 के राज्य बजट के भी प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की लंबी बीमारी की वजह से यह सत्र काफी महत्वपूर्ण है। पर्रिकर कई महीनों से राज्य सचिवालय के अपने दफ्तर नहीं आए हैं।
फरवरी 2018 में खुलासा हुआ था कि पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं।
विपक्ष ने कई मौकों पर मुख्यमंत्री पर्रिकर से इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष का आरोप है कि पर्रिकर की बीमारी की वजह से राज्य का प्रशासन प्रभावित हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि पर्रिकर अपनी निजी आवास से राज्य के प्रशासन संबंधी प्रमुख फैसले लेने व सरकारी फाइलों की जांच करने के लिए फिट हैं।
पर्रिकर का उनके निजी आवास पर इलाज चल रहा है।