IANS

रणजी ट्रॉफी : विदर्भ ने दमदार प्रदर्शन जारी रखा

 नागपुर, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| मुंबई के खिलाफ यहां जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच के दूसरे दिन सोमवार को भी विदर्भ की स्थिति मजबूत है। विदर्भ के गेंदबाजों ने मुंबई की पहली पारी में छह विकेट चटका दिए हैं।

  दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने पहली पारी में 169 रन बना लिए हैं। विदर्भ की ओर से अक्षय वाकहारे ने चार विकेट लिए जबकि अदित्य सर्वते और अक्षय कर्नेवार को एक-एक विकेट मिला। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज जय बिस्ता ने 64 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले, विदर्भ ने सोमवार को अपने पहले दिन का स्कोर चार विकेट पर 389 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 511 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई की ओर से ध्रुमिल मटकर ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेंगलुरू में खेल जा रहे ग्रुप-ए के मैच में कर्नाटक ने भी दूसरे दिन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी को जारी रखा और पहली पारी में 418 रन बनाए।

मेजबान टीम ने सोमवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 273 रनों से आगे खेलना शुरू किया और आर विनय कुमार के नाबाद 90 रनों की बदौलत बड़ा स्कोर बनाया। दिन का खेल समाप्त होने तक छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं।

कप्तान हर्प्ीत सिंह नाबाद 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। मेजबान टीम की ओर से तीनों विकेट अभिमन्यू मिथुन ने अपने नाम किए।

दिल्ली में बड़ौदा और रेलवे के बीच जारी एक अन्य मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 14 बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 127 रनों की हो गई है।

बड़ौदा ने सोमवार को अपनी पहली पारी में पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 289 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 313 रनों पर सिमट गई। जवाब में रेवले की टीम भी पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और 200 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

मेजबान टीम के लिए पहली पारी में सबसे अधिक रन कप्तान महेश रावत (50) ने बनाए जबकि बड़ौदा के लिए क्रूणाल पांड्या ने चार और भार्गव भट्ट ने तीन विकेट चटकाए।

महाराष्ट्र और गुजरात के बीच पुणे में खेल जा रहे एक अन्य मैच में दूसरे दिन गुजरात की कुल बढ़त 184 रनों की हो गई है। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 414 रन बना लिए हैं।

गुजरात ने सोमवार को अपने पहले दिन के स्कोर 41 रनों से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान प्रियांक पांचाल के दमादार 141 रनों की बदौलत बढ़त बना ली। महाराष्ट्र की ओर से तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close