IANS

रणजी ट्रॉफी : उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 6 विकेट से हराया

 रोहतक, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले के दूसरे दिन ही हरियाणा को छह विकेट से हरा दिया।

  चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा की दूसरी पारी सौरभ कुमार (6/32) की गेंदबाजी के दम पर 129 रनों पर समेट दी।

ऐसे में उत्तर प्रदेश के पास जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य था। इस लक्ष्य को टीम ने समर्थ सिंह (53) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत अपने नाम की।

अपने बल्लेबाजों कप्तान महिपाल लोमरोर (89), रोबिन बिष्ट (98), चेतन बिष्ट (63) और अशोक मनेरिया (66) के दम पर राजस्थान ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर जारी मैच में स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 343 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

राजस्थान के लिए रोबिन और अशोक नाबाद हैं। उसने गोवा के खिलाफ जारी मैच में 99 रनों की बढ़त ली है। गोवा ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे।

बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम पर जारी मैच में जम्मू एवं कश्मीर को असम के खिलाफ जीत के लिए 211 रनों की जरूरत है। टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए हैं।

असम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 245 रनों का स्कोर बनाया था। उसने पहली पारी में 128 रन ही बनाए थे।

झारखंड ने कीनन स्टेडियम पर जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में कुमार देवब्रत (136) और नजीम सिद्दिकी (134) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर त्रिपुरा के खिलाफ पहली पारी में स्टम्प्स तक चार विकेट गंवाकर 307 रन बना लिए हैं। देवब्रत और अनुकूल रॉय (16) नाबाद हैं।

त्रिपुरा ने पहली पारी में 253 रनों का स्कोर खड़ा किया था और इसके आधार पर झारखंड ने 54 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

सर्विसेस ने नवनीत सिंह (64) के अर्धशतक के दम पर पालम-ए स्टेडियम में जारी एक मैच में ओडिशा के खिलाफ स्टम्प्स तक चार विकेट गंवाकर 183 रन बना लिए हैं। टीम के लिए कप्तान रजत पटवाल (22) और विकास हाथवाला (9) नाबाद हैं। ओडिशा ने पहली पारी में 177 रन ही बनाए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close