IANS

वेब शो की तुलना में फिल्मों में ब्रेक मिलना बहुत मुश्किल : निधि सिंह

 मुंबई, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री निधि सिंह का कहना है कि एक न्यूकमर के लिए बॉलीवुड फिल्म में मौका मिलना, डिजिटल शो मिलने की तुलना में बहुत ही मुश्किल है।

  निधि ने यहां आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि जब बात मौका हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की आती है तो हम उसके लिए समान प्रयास करते हैं लेकिन एक न्यूकमर के लिए फिल्म में मौका मिलना डिजिटल शो मिलने की तुलना में बहुत ही मुश्किल है।”

उन्होंने कहा, “फीचर फिल्मों में लाभ अधिक होता है और इसलिए लोग नए लोगों के बजाए स्टार और प्रसिद्ध चेहरों पर सावधानी से निवेश करते हैं।”

अभिनेत्री को हालांकि बॉलीवुड में बदलते चलन से आशा है।

फिल्म ‘बधाई हो’ का उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने कहा, “इस फिल्म में सभी अच्छे अभिनेताओं ने अपने काम के लिए तारीफ हासिल की और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी चीजें जरूर बदलाव लाएंगी और हमारे जैसे अभिनेताओं के लिए दरवाजे खोलेंगी।”

निधि ने कहा, “70 एमएम की चमक धमक को किसी भी चीज से कभी भी नहीं बदला जा सकता लेकिन मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि मैं अन्य काम छोड़कर किसी बड़ी फिल्म का इंतजार करती रहूं।”

यह पूछने पर कि क्या डिजिटल मनोरंजन की वृद्धि उनके जैसी नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद कर रहा है, जिस पर उन्होंने कहा, “डिजिटल मनोरंजन ने कई प्रतिभाओं को मौका दिया है और न केवल अभिनेताओं के लिए बल्कि इस व्यापार में शामिल सभी के लिए नौकरियों के अवसर बढ़े हैं।”

उन्होंने कहा, “इस समय बड़े निर्माता, फिल्मनिर्माता और बॉलीवुड अभिनेता भी डिजिटल कंटेंट पर काम कर रहे हैं चाहे वे ‘सेक्रेड गेम्स’ हो या फिर ‘लस्ट स्टोरीज’। डिजिटल मनोरंजन पहले की तुलना में और व्यापक हो गया है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close