बिहार : कारखाने में लगी आग, 3 मजदूरों की मौत
मुजफ्फरपुर, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में स्नैक्स बनाने वाले एक कारखाने में आग लग जाने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा कर्मचारी अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार, चकनुरैन गांव में स्नैक्स बनाने वाले एक कारखाने में सोमवार तड़के उस समय भीषण आग लग गई जब कर्मचारी और मजदूर सोए हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटों के बीच वहां गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए, जिससे आग की लपटें और तेज हो गई।
बोचहा के थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में अब तक तीन मजदूरों की जलने से मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा कर्मचारी अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि करीब पांच मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
नवीन कुमार ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है।