एशियन कप का 43 साल का सूखा खत्म करने को तैयार ईरान
तेहरान, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान के खिलाड़ी अलीरेजा जहानबख्श का कहना है कि उनकी टीम अपने सपनों को पूरा करने और एशियाई कप खिताब के 43 साल के सूखे को समाप्त करने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने 1976 में एएफसी एशियाई कप का खिताब जीता था।
अलीरेजा ने कहा, “हम 43 साल बाद एशियाई कप का खिताब जीतने के लिए बेहद उत्सुक हैं।अपने देश के लोगों को खुश करके हम स्वयं को आभारी महसूस करेंगे और हम यह भी जानते हैं कि फीफा विश्व कप के बाद प्रशंसकों की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं। उन्हें सपने देखने का अधिकार है और हम उन सपनों का पूरा करने का हर प्रयास करेंगे।”
उन्होंने कहा, “ईरान 2019 एशियाई कप का खिताब जीतकर इतिहास रच सकता है, क्योंकि हम अपनी शानदार टीम का अच्छा लाभ उठा सकते हैं। चार साल पहले हम एशियाई कप में इराक से पेनाल्टी शूटआउट में हारकर बाहर हो गए थे लेकिन इस बार हम इस खिताब को जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अगले साल संयुक्त अरब अमीरात में एशियाई कप का आयोजन होगा, जिसमें ईरान को ग्रुप-डी में शामिल किया गया है। इसमें यमन, वियतनाम और इराक भी शामिल हैं।
ईरान अपने अभियान की शुरुआत सात जनवरी को यमन के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगा।