दिल्ली में सोमवार सुबह कड़कड़ाती ठंड, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंची
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह ठिठुरन भरी रही। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के साथ-साथ सुबह सामान्य धुंध छाई रही बारिश की कोई संभावना नहीं है। शाम को कुहासा, धुंध होगी।”
सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज हुआ।
अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि दिन का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।
आईएमडी के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर जारी रहने के आसार हैं।
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 413 पर होने के साथ प्रदूषण स्तर ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ के स्तर पर पहुंच गया है। प्रमुख वायु प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 रहा।
वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।