मप्र के कई हिस्सों में पाला पड़ा
भोपाल, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को ठिठुरन बरकरार रही, वहीं कई हिस्सों में पाला भी पड़ा है।
राज्य में ठंड तेज है, सेामवार की सुबह कोहरे का असर रहा। हवाएं ठिठुरन पैदा करने वाली रही। मौसम साफ होने से खिली धूप ने मौसम को सुहावना बनाने के साथ ठिठुरन से राहत दिलाई।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्से जहां शीतलहर की चपेट में है, वहीं पाला भी पड़ा है। राज्य में खजुराहो और बैतूल सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य में ठंड का असर बना हुआ है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 7़ 8 डिग्री, ग्वालियर का 4़1 डिग्री और जबलपुर का 4. 4 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 23़ 9 डिग्री, इंदौर का 24 डिग्री, ग्वालियर का 24़ 6 डिग्री और जबलपुर का 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा।