मोदी ने लोगों से ‘सकरात्मकता फैलाने’ का आह्वान किया
नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से सकरात्मक खबरों को महत्व देने और नकरात्मक खबरों पर ध्यान देने के बजाए ‘सकरात्मकता फैलाने’ का आह्वान किया। उन्होंने कहा नकरात्मक चीजें फैलाना ‘काफी आसान होता है’। मोदी ने दबेटरइंडिया डॉट कॉम और योरस्टोरी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट की कुछ खबरों व विचारों का संदर्भ दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रेरणा देने वाली कई कहानियों के बारे में लिखकर और अपनी कहानियों के माध्यम से समाज को ज्यादा संवेदनशील बनाने का काम कर रही हैं।
मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 51वें साल के अंतिम संस्करण में कहा, “मैंने अभी दबेटरइंडिया डॉट कॉम का उल्लेख किया था। जहां मुझे डॉ. जयाचंद्रन के बारे में पढ़ने को मिला। जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर वेबसाइट पर जाकर ऐसी प्रेरक चीजों को जानने का प्रयास करता रहता हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि आजकल ऐसी कई वेबसाइट हैं जो ऐसे विलक्षण लोगों के जीवन से प्रेरणा देने वाली कई कहानियों से हमें परिचित करा रही हैं।”
मोदी ने कहा, “क्या हम एक काम कर सकते हैं, ऐसी वेबसाइटों के बारे में आपस में शेयर करें। चलिए साथ मिलकर सकरात्मकता को फैलाएं।”
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि इसमें अधिक-से-अधिक लोग समाज में परिवर्तन लाने वाले हमारे नायकों के बारे में जान पाएंगे। नकरात्मकता फैलाना काफी आसान होता है, लेकिन हमारे समाज में, हमारे आस-पास बहुत कुछ अच्छे काम हो रहे हैं और ये सब 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से हो रहा है।”