छग : एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, 2 गंभीर, जहरखुरानी की आशंका
बिलासपुर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत ग्रामीण अंचल नेवसा में एक ही परिवार के तीन लोगों की रविवार को मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया है।
इस संबंध में रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि ग्राम नेवसा के उसरा भाठा मोहल्ला में सत्तू साहू के तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी वह रतनपुर बिलासपुर मार्ग के कोलडीपो में काम करने चला गया था। सुबह 11 बजे जब वह अपने घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया।
कोई आवाज नहीं आई तो वह दीवार फांद कर आंगन में पहुंचा जहां पर उसकी पत्नी पार्वती उर्फ लल्ली साहू उम्र 30 वर्ष, पुत्र विकास साहू उम्र 18 वर्ष घर के परछी में तड़प रहे थे। यह देखकर उसने घर के अंदर का दरवाजा खटखटाया तो वह बंद था। जहां से कोई आवाज नहीं आई। तब उसने आसपास के ग्रामीणों को बुलाया इसके पश्चात उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया। उसके बाद घर के अंदर गया तो देखा कि उसकी सास गुलाबा साहू की मौत हो चुकी थी। वहीं उसकी बड़ी पुत्री निकिता साहू उम्र 15 वर्ष तथा उसकी तीसरी पुत्री नीलम साहू उम्र 13 वर्ष भी मौत हो चुकी थी।
पत्नी को लेकर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज जारी है।
इस मामले में पार्वती साहू का कहना है कि रविवार की सुबह रोटी सभी लोगों ने खाई थी और समोसा खाया था जिसके बाद यह घटना हुई है जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं मैं और मेरा बेटा गंभीर हैं। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाया गया है।