हिमाचल में 28,968 महिला सुरक्षा शिकायतों का निपटारा
शिमला, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लॉन्च किए गए ‘शक्ति’ मोबाइल एप से साल भर से कम समय में 28,968 शिकायतों का समाधान किया गया है। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।
इसी तरह ‘गुड़िया’ हेल्पलाइन पर 1,233 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 1,196 का निपटारा हो चुका है।
मोबाइल एप व हेल्पलाइन राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की लड़ाई में सरकार की पहल का हिस्सा है।
इन्हें बीते साल 26 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा एक साथ लॉन्च किया गया।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री राजीव सेजल ने कहा कि सरकार महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए काम कर रही है।
विभाग महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर नियमित तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं और विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी योग्य महिला सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं हो।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘बेटी है अनमोल योजना’ के तहत बीपीएल परिवारों की एक बच्ची के लिए अनुदान राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी है।