IANS

बांग्लादेश में झड़प, विपक्ष के बहिष्कार के बीच मतदान समाप्त

ढाका, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश में रविवार को झड़प की विभिन्न वारदातों और मुख्य विपक्षी पार्टी के बहिष्कार के बीच मतदान समाप्त हो गया। झड़प में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी वाले इस देश के करीब 10.4 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। यहां आम चुनाव हिंसा, लोगों की गिरफ्तारी, बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती और मुख्य विपक्षी पार्टी के बहिष्कार के बीच हुए हैं।

जमात-ए-इस्लामी के महासचिव ने एक बयान में कहा, “इस तरह के एकतरफा चुनाव को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए हमारे उम्मीदवारों ने जो कि चुनाव चिह्न्(बीएनपी) धान के ढेर के साथ चुनाव लड़ रहे थे, उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव का बहिष्कार किया।”

रहमान ने कहा, “यह चुनाव नहीं है, बल्कि बांग्लादेश के लोगों के साथ एक धोखा है।”

यहां 299 संसदीय क्षेत्रों में करीब 40,000 मतदान केंद्र सुबह करीब आठ बजे 10.4 करोड़ पात्र मतदाताओं के लिए खुल गए थे।

जैसे ही मतदान शुरू हुआ, राजनीतिक गुटों के बीच हिंसक झड़प में 10 लोग मारे गए और रविवार तड़के राजनीतिक विवाद के चलते दो लोग मारे गए थे, जिससे रविवार को चुनाव के दौरान मरने वालों की कुल संख्या 12 हो गई।

मौजूदा प्रधानमंत्री और अवामी लीग की 71 वर्षीय नेता शेख हसीना के इस चुनाव में जीतने की संभावना है। इस जीत के बाद वह वर्ष 2009 में सत्ता में आने के बाद तीसरी बार इस पद के लिए चुनी जाएंगी।

मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) की नेता व तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया भ्रष्टाचार के आरोपों में 17 वर्ष की जेल की सजा काट रही हैं और ऐसे में बीएनपी नीत गठबंधन में नेता के तौर पर उनकी भूमिका अस्पष्ट है।

पार्टी ने सत्तारूढ़ अवामी लीग पर बीएनपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने और मतदान के लिए हिंसक माहौल तैयार करने का आरोप लगाया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close